भिलाई में स्कूली वैन ने कुचला 2 साल की बच्ची को, मौके पर मौत

भिलाई में स्कूली वैन ने कुचला 2 साल की बच्ची को, मौके पर मौत


🛑 मां की गोद से उतरते ही सामने आ गई स्कूली वैन के

भिलाई नगर, 12 फरवरी। आज सुबह कृष्णा विद्यालय राम नगर सुपेला स्कूल की वैन के सामने अचानक आ जाने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कुछ देर पहले ही मां की गोद से उतरी थी और वैन की ओर अचानक दौड़ गई, इससे पहले की ड्राइवर समझ पाता, बच्ची को वैन ने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पांच रास्ता कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला में आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे की यह घटना है। विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं। दो बच्चे कृष्णा विद्यालय राम नगर में पढ़ते हैं। स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी।

विभा अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी। अचानक बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया. जिससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बच्ची पहिए के नीचे जा चुकी थी। वैन को पीछे कर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और बच्ची के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा।