CG ख़बर : 2 भाइयों पर चाकू से हमला, एक मौत, दूसरे की हालत गंभीर;

CG ख़बर : 2 भाइयों पर चाकू से हमला, एक मौत, दूसरे की हालत गंभीर;


🛑 शराब पार्टी के समय बदमाशों ने की वारदात

सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 फरवरी । आपसी विवाद के बाद रायपुर में दो भाइयों पर चाकू से आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है। जिसमें एक भाई की मौत हो गई है। वहीं दूसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस ने युवकों को अस्पताल भिजवाया ।

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि वारदात रविवार रात 8-9 बजे के बीच हुई है। इलाके के बदमाश बैठकर आपस में शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच वाद विवाद हो गया।

इसके बाद वहां पर खड़े दो भाइयों से भी वह उलझ गए। बदमाशों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से एक भाई रवि की मौके पर मौत हो गई।

वहीं दूसरे भाई मुकेश के पीठ में चाकू लगा है। चाकू लगने से वह भी बुरी तरह घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद खमतराई पुलिस ने पूरे विवाद को शांत करवाया। इस घटना के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।