सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 फरवरी । बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र से लगे तेलीमारेंगा के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।
बताया गया कि आज सुबह केशलूर की ओर से एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे, तभी अचानक से तेली मारेंगा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार फरार हो गया। घटना में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मृतकों को मेकाज लेकर आये।
मृतकों में तुषार शर्मा 24 वर्ष, दिव्यांश कारकी 24 वर्ष, तेजेन्द्र ठाकुर 26 वर्ष हैं।
दिव्यांश मारुति सुजुकी शोरूम में काम करता था, 2 भाइयों में छोटा था, इसके पिता कृष्णा कारकी दंतेवाड़ा के कोर्ट में पदस्थ हैं।
मृतक तुषार के पिता वासुदेव शर्मा सुकमा जिले के दोरनापाल में पुलिस विभाग में पदस्थ है। वह 3 भाई बहनों में दूसरे नंबर का है।
मृतक तेजेन्द्र भी मारुति सुजुकी शोरूम में दिव्यांश के साथ ही काम करता था। इकलौता बेटा बताया जा रहा है, इसके पिता शासकीय नौकरी करते थे।