भिलाई नगर, 24 जनवरी। बुद्ध विहार सेक्टर-6 में अज्ञात चोर ने 23 जनवरी की देर रात भीतर प्रवेश किया और दान पेटी तथा आलमारी के भीतर रखे जरूरी कागजात ले निकल भागा है। समिति की अध्यक्ष वर्षा बागड़े ने बताया कि दान पेटी में लगभग 15 से 20 हजार रूपये थे। घटना की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 385 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बुद्ध विहार समिति अध्यक्ष वर्षा ने पुलिस को बताया कि वह इस्पात नगर रिसाली भिलाई अपने निवास में थीं। सुबह 4 बजे बुद्ध विहार प्रांगण मे रहने वाले चौकीदार विजय चौरे ने फोन कर बताया कि बुद्ध विहार प्रांगण की लाईट बंद है और सामने दरवाजा खुला है। प्रांगण मे रखी स्टील की दान पेटी नहीं है और आलमारी खुली हुई है। सूचना पाकर उपाध्यक्ष केके चौहान, महासचिव सुधेश रामटेके भी बुद्ध विहार प्रांगण सेक्टर-6 पहुंचे तो देखा कि दान पेटी चोरी हो गई है तथा आलमारी मे रखा सामान अस्त व्यस्त है। समिति का बैंक एकाउंट पास बुक सहित अन्य कागजात चोर ले गए हैं।