सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 जनवरी । रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32438 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 23 जनवरी यानी गुरुवार से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी तक है।
देशभर के सभी 21 आरआरबी को मिलाकर 32438 रिक्तियां निकाली गई है। आरआरबी महेंद्रू के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ईसीआर में 1251 से रिक्तियां हैं। यह रिक्तियां लेवल वन के लिए निकाली गई है।
आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे संबंधित जानकारी आरआरबी पटना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि वर्ष 2019 के बाद यह रिक्तियां निकाली गई हैं।
हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है रेलवे ने छह वर्षों में के हिसाब से रिक्तियां कम दी है। कम से कम 50 हजार रिक्तियां होनी चाहिए थी। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार था।