भिलाई नगर 22 जनवरी । एसबीआई क्रेडिट कार्ड का हवाला देकर न्यू खुर्सीपार निवासी युवक से करीब पौने दो लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। युवक की रिपोर्ट पर से साइबर थाना द्वारा अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।
साइबर थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनिल सिह पिता स्व राजकिशोर सिह 43 वर्ष निवासी न्यु खुर्शीपार भिलाई का रहने वाला है।ड्राईवरी का काम करता है । 1 अक्टूबर 2024 को मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन आया और कहा कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बोल रहा हूं आपका कार्ड बंद हो जायेगा । कार्ड चालू कराने के नाम से व्हाटसअप नंबर में कॉल कर किसी को ओ टी पी शेयर नही करने की बात कहते हुए एसबीआई क्रेडिट से कुल 172996 रूपये की ऑनलाईन ठगी कर ली है। इस ठगी की जानकारी अनिल सिंह को 5 दिन के बाद लगी। अनिल सिंह की शिकायत पर साइबर थाना द्वारा अज्ञात मोबाईल नंबर 7799962872, 779982666 एवं व्हाटसअप नंबर 753882257 का धारक के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) बीएनएस, 66 (D) आई टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।