दुर्ग 21 जनवरी । गुरू कांशी विश्वविद्यालय भटिंडा में 15-18 जनवरी 2025 तक आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की जूडो महिला टीम के खिलाड़ी दिव्या कुमारी का खेलों इंडिया प्रतियोगिता में चयन हुआ है। खेल संचालक डाॅ. दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि गुरू कांशी विश्वविद्यालय, भटिंडा में आयोजित उत्तर पूर्वी क्षेत्र में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 04 खिलाड़ियों का चयन आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुआ था। जिसमें कु. हर्षिता प्रसाद ने 57 किलो वजन वर्ग ग्रुप में 13 वे रेंक, दिव्या कुमारी ने 63 किलो वजन वर्ग ग्रुप में 09 वे रेंक, अनुष्ठा मितल ने 70 किलो वजन वर्ग ग्रुप में 05 वे रेंक एवं जूडो पुरूष टीम के सुधीर चौहान ने +100 किलो वजन वर्ग ग्रुप में 14 वे रेंक हासिल की थी तथा आल इंडिया प्रतियोगिता में दिव्या कुमारी ने 63 किलो वजन वर्ग ग्रुप में पहले मैच में रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल तथा दूसरे मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा को पराजित कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाई।
ज्ञात हो कि पिछले सत्र् में भी दिव्या कुमारी का चयन खेलों इंडिया प्रतियोगिता में हुआ था। तथा पिछले सत्र् में विश्वविद्यालय की जूडों एवं वेट लिफ्टिंग टीम के कुल 04 खिलाड़ियों का चयन खेलों इंडिया प्रतियोगिता में हुआ था। जिसमें कुमारी तनु रानी साहु ने सिल्वर मेडल व सोनाली यदु ने तृतीय स्थान प्राप्त की थी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति व आयुक्त दुर्ग संभाग सत्य नारायण राठौर, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप एवं खेल संचालक डाॅ. दिनेश कुमार नामदेव ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इस टीम के मैनेजर सुश्री लाडली खिलाड़ी सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय, दुर्ग व कोच अनमोल सिंह है।