सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 जनवरी । डायवर्सन के से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के एवज में राजस्व निरीक्षक प्रभावित व्यक्ति समक्ष ₹20000 रिश्वत की मांग रखी थी। प्रभावित व्यक्ति के द्वारा इस नाजायज मांग की शिकायत एसीबी से की गई थी। कल हुई ट्रैप में राजस्व निरीक्षक को रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक प्रार्थी नरसिंह उइके, ग्राम महेन्द्रपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनके नाम पर ग्राम महेन्द्रपुर में जमीन है, जिसके डायवर्सन के लिये मौका सत्यापन के एवज में संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक, दुर्गुकोन्दल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज 17 जनवरी 2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक को 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।
प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।