🛑 दो दुपहिया एवं एक कार बरामद, पूरा गिरोह दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में
भिलाई नगर 17 जनवरी । थाना पुलगांव चौकी अंजोरा क्षेत्रान्तर्गत शहर एवं देहात में कार द्वारा परिवहन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। चोरी के पैसों से अय्याशी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 20.7 तोला सोना एवं 2 किलो 300 ग्राम चांदी, 02 एक्टिवा स्कूटर, 01 सेंट्रो कार कीमती 02 लाख रूपये जुमला कीमती करीबन 19 लाख, 20 हजार रूपये बरामद किया गया है। एसीसीयू टीम एवं चौकी अंजोरा ने संयुक्त कार्यवाही की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को महेन्द्र कुमार यादव ग्राम सिलोदा चौकी अंजोरा 25 दिसंबर 2024 के शाम घर पर ताला लगाकर अपने रिस्तेदार के घर गया था। दूसरे दिन वापस पर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का ताला टूटा हुआ था । घर से सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर चौकी अंजोरा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 493/2024, बारा 305, 331 (4) बीएनएस से कम कर विवेचना में लिया गया। प्रभारी एसीसीयू यूनिट निरीक्षक तापेश नेताम एवं चौकी प्रभारी अंजोरा राम नारावण ध्रुव के नेतृत्य में एक विशेष टीम गठित कर संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी।
त्रिनयन एप की मदद लेते हुये घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी का घटना दिनांक की रात्री फूटेज के अवलोकन दौरान एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार आते जाते दिखाई दी। भिलाई क्षेत्र के मुखबिरी को कार का फोटो भेजा गया था एवं जेल से छूटे अपराधी एवं पूराने चोरों के पास उक्त संदिग्ध सेन्ट्रो कार होने के पताशाजी किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त जे.पी. नगर केम्प 2 निवासी अनीश उर्फ भोलू ले आदतन चोरी का अपराधी है जो वर्तमान में किराये का मकान लेकर जवाहर नगर में रह रहा है जो बर्तमान में सिल्वर कलर की सेन्ट्रो कार लिया है जिसमें घुम-घुम कर चोरी कर रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा अनीत उर्फ भोलू की पतासाजी कर जवाहर नगर किराये के मकान से संदेही को पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ किया गया। पूछताछ पर अनीश ने बताया कि किशन उर्फ किशोर बंजारे एवं डी उदय कुमार उर्फ अन्ना के साथ मिलकर ग्राम सिलोदा में 25-26/12/2024 एवं थाना जामुल क्षेत्र के ग्राम खेदामारा में 20/12/2024 को चोरी करना स्वीकार किया इसके अलावा गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी के साथ दिनांक 19/10/2024 को बमथा बस्ती में एवं आर्य नगर फोहका में 08/11/2024 को चोरी करना स्वीकार किया। अनीन द्वारा बताये अन्य अपराधियों के बारे में पतासाजी कर सभी को पकड़ा गया एवं उनसे भी सघन पूछताछ किया गया जो गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी एवं ही उदय कुमार उर्फ अन्ना के द्वारा मिलकर छावनी बस्ती, थाना जामुल में 24/11/2024 को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी की सम्पति अपने-अपने पास में रखना स्वीकार किये एवं नगद खर्च करना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 20.07 तोला सोना एवं 2 किलो 300 ग्राम चांदी एवं घटना में प्रयुक्त सेन्ट्री कार, एवं 102 क्टया स्कूटर को उप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरुद्ध अहिम कार्यवाही संबंचित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आर. जी रवि, लिलेयर राठौर, बालमुकुन्द साह, कीमत सिंह, नरेन्द्र शाहार, सनत भारती, विक्रांत सिंह, म.आर. ज्याती सिंह एवं चौथी अंजोरा से प्र.आर. आशीष राजपुत उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
01 मो. अनीश उर्फ भोलू पिता स्व. मो. इलियास, उम्र 37 साल, साकिन जे.पी. नगर केन्प-2, बाना छावनी, जिल्ला दुर्ग (छ.ग.)
02 किसन उर्फ किशोर बंजारे पिता बुचारू राम बंजारे, उम्र 23 साल, साकिन बाम्बे आवास, कचरा भट्ठी के पीछे, जवाहर नगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.)
03 गुरजीत सिंह उर्फ बॉथी पिता नरेन्द्र सिंह उर्फ तोते, जब 27 साल, साकिन बाम्बे आवास, कचरा भट्ठी के पीले, जवाहर नगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.)
04 डी उदय कुमार उर्फ अन्ना पिता ही रूसीकेश्वर राव, उम्र 21 सात साकिन पानी टंकी के पीछे, वार्ड क्रमांक 32 हाउसिंग बोर्ड, मिलाई, थाना जामुल, जिला दुर्ग (छ.ग.)