शारदा पारा जेपी नगर में महादेव केटरर्स के गोदाम में लगी आग

शारदा पारा जेपी नगर में महादेव केटरर्स के गोदाम में लगी आग


🛑 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, फायर ब्रिगेड पहुंची

भिलाई नगर, 17 जनवरी। भिलाई के जेपी नगर स्कूल के पास स्थित एक कैटरिंग गोदाम में आज शाम लगभग 7 बजे अचानक भीषण आग लग गई।
इस गोदाम में लगभग 10 से अधिक गैस सिलेंडर रखे हुए थे। जिनमें से चार-पांच गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिससे आग ने और भयावह रूप ले लिया।
कुछ सिलेंडर आगजनी के बाद ब्लास्ट के दौरान बाहर की ओर भी फेंका आए हैं।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। केटरिंग गोदाम के बगल में वेल्डिंग शाप है गनीमत यह रही कि वहां तक आग फैलने के पहले उसे रोक लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि की फिलहाल सूचना नहीं है, मगर गोदाम के भीतर रखा सिलेंडर, खाद्य सामग्री, राशन का सामान, गद्दे रजाई आदि जल कर राख हो गए हैं।