*ओपन स्टेट छत्तीसगढ़ कप चैंपियनशिप में फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी रामनगर ने 11 गोल्ड सहित जीते 40 पदक, ओवरऑल रनर अप चैंपियन बना*

*ओपन स्टेट छत्तीसगढ़ कप चैंपियनशिप में फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी रामनगर ने 11 गोल्ड सहित जीते 40 पदक, ओवरऑल रनर अप चैंपियन बना*


ओपन स्टेट छत्तीसगढ़ कप चैंपियनशिप में फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी रामनगर ने 11 गोल्ड सहित जीते 40 पदक, ओवरऑल रनर अप चैंपियन बना

भिलाई नगर 15 जनवरी ।  फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी शिव मंदिर रामनगर के खिलाड़ियों ने ओपन स्टेट छत्तीसगढ़ कप चैंपियनशिप में जीत हासिल की है। स्पर्धा में 11 गोल्ड मेडल सहित कुल 40 पदक जीत कर ओवरऑल रनर अप चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

विगत दिनों ओपन स्टेट छत्तीसगढ़ कप चैंपियनशिप का आयोजन दुर्ग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में एलाइट कराते अकैडमी छत्तीसगढ़ के द्वारा कराया गया था । जिसमें प्रदेश के 15 जिलो के 500  खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी शिव मंदिर रामनगर के 26 खिलाड़ियों (बालक एवं बालिका) ने विभिन्न उम्र वर्ग एवं वेट केटेगरी के काता और कुमीते इवेंट में भाग लिया ।  जिसमें 11 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल व 16 ब्रांज मेडल प्राप्त किया और ओवरआल रनर अप का खिताब जीतकर एक बार फिर से यह साबित किया है कि फ्लाइंग फिट कराटे एकेडमी के खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में भी पदक जीतकर लाने में सक्षम है ।  प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रत्येक जिला से एक एक निर्णायकगण का चयन कर विभिन्न वर्गों में विभाजित कर देर शाम तक प्रतियोगिता कराया गया । जिसमें आयोजन समिति के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान दीपक गुप्ता  (तकनीकी निर्देशक छत्तीसगढ़ धम्मिका काई कराते डु एसोसिएशन) ने मुख्य भूमिका निभाई I 

सभी खिलाड़ी सेंसाईं रंजन डे जनरल सेक्रेटरी एलाइट कराते अकैडमी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं |

 खिलाड़ियों को पार्षद लालचंद वर्मा के हाथों मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया ।  फ्लाइंग फीट कराते एकेडमी के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।