भिलाई नगर 16 जनवरी।69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका 17 से 21 जनवरी 2025 तक नारखेर, नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ जूनियर बालक एवं बालिका टीम की आज घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीम में भाग ले रही है।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ बालक एवं बालिका टीम इस प्रकार है।
बालक वर्ग कुणाल साहू कप्तान, महेश कुमार, गौरव दास मानिकपुरी सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, राज पटेल, तामन यादव बलोदा बाजार, विनय कुमार दुर्ग, बंटी चंद्रवंशी कबीरधाम, दीपक कोरे बस्तर, हिमांशु तिवारी महासमुंद, रोहन चौधरी रायपुर, मैनेजर देवमणि साहू, गरियाबंद कोच मोहम्मद रियाज, रायपुर।
बालिका वर्ग
हेमबती गोयल कप्तान, उर्मिला बघेल, दुर्गेश्वरी सभी बस्तर, मानसी कोंडागांव, दामिनी वर्मा, वर्षा कोसरे महासमुंद, खुशबू साहू बलोदा बाजार, खुशी दुबे कबीरधाम, पूजा साहू भिलाई इस्पात संयंत्र, यामिनी रायपुर, कोच सूरज नायक, बिलासपुर, मैनेजर योगिता ठाकुर बिलासपुर
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन संघ नजीर खान रज्जी उन्नी अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र बाल बैडमिंटन क्लब डीवीएस रेड्डी सचिव भिलाई इस्पात संयंत्र बाल बैडमिंटन क्लब जीएल प्रसाद कोषाध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब एवं सभी पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दी।