*कंपनी में 40 लाख का गबन, मैनेजर समेत कर्मचारियों पर संदेह, आडिट में खुलासा*

*कंपनी में 40 लाख का गबन, मैनेजर समेत कर्मचारियों पर संदेह, आडिट में खुलासा*


कंपनी में 40 लाख का गबन, मैनेजर समेत कर्मचारियों पर संदेह, आडिट में खुलासा

रायपुर, 15 जनवरी। राजधानी में संचालित एक प्राइवेट कंपनी में 40 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर मैनेजर और कुछ कर्मचारियों पर शक की सुई घूम रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जाँच में लिया है। 

पुलिस ने बताया कि मामला विरगो सॉल्यूशन इंडिया कंपनी से जुड़ा है। जहाँ नितेश राव, हेमंत निषाद व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है। कंपनी की तरफ से टिकेश्वर साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस कंपनी के कारोबार का संचालन रायपुर के गंज क्षेत्र से होता है। कंपनी द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री के बाद बाजार से वसूल की गई रकम मैनेजर और उसके सहयोगी कंपनी के खाते में जमा नहीं करते थे। कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट तैयार करते समय इस गबन का खुलासा हुआ है।