सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 जनवरी। जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। शराब दुकान को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है
पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। जांजगीर के अलावा बिलासपुर जिले में भी पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। ताकि लूट की वारदात कौन जान देने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके।