🛑 15 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 11 जनवरी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुये हैं।
ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था। इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा, चोट के कारण वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप से बाहर हो गये थे।
न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)