केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 10 जनवरी को दुर्ग जिला प्रवास पर

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 10 जनवरी को दुर्ग जिला प्रवास पर


🛑 देश के पहले साथी बाज़ार का शिलान्यास करेंगे कल

दुर्ग, 09 जनवरी । भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी 2025 को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री चौहान ग्राम नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम और ग्राम खपरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान 10 जनवरी को प्रातः 8.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम नगपुरा हेलीपेड स्थल पहुंचेंगे। श्री चौहान दोपहर 12.05 बजे कार द्वारा हेलीपेड स्थल से जैन मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.10 बजे मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। कृषि मंत्री श्री चौहान दोपहर 12.30 बजे जैन मंदिर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे आत्मानंद स्कूल नगपुरा पहुंचेंगे और अपरान्ह 01.55 बजे तक प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री चौहान कार्यक्रम पश्चात् अपरान्ह 02 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नगपुरा पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 02.35 बजे प्रस्थान कर 02.55 बजे हेलीपेड नगपुरा पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 03.05 बजे मिनी स्टेडियम कुम्हारी पहुंचेंगे। वे यहां पर आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में अपरान्ह 04.15 बजे तक शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री चौहान कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 04.25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री देश के पहले साथी बाज़ार शिलान्यास करेंगे कल दुर्ग में

“साथी बाज़ार” का शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा । यह देश के सभी ज़िला में खुलवाने की योजना है , देश का पहला साथी बाज़ार दुर्ग में शिलान्यास होगा। साथी बाज़ार में वह सभी सुविधा होगी जो मॉल में रहेती है जैसे मल्टीप्लेक्स थिएटर, गेम जोन, फ़ूड जोन इत्यादि , इसके अलावा किसान की आय दुगनी करने एग्री माल, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि यहाँ बनेगा। महिला गृह उद्योग प्रॉडक्ट्स बेचने सुपर बाज़ार भी बनेगा। इसमें लोकल सभी ऊधमी भी अपने प्रॉडक्ट्स विक्रय कर सकेंगे ।चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि साथी बाज़ार में पाँच विभिन्न साइज की दुकान का प्लान है। जिसमे 150, 300, 600, 2000 aur 4000 वर्ग फीट की दुकान उपलब्ध रहेगी। जो कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से निविदा द्वारा आबंटित होगी।
चेंबर के प्रदेश मंत्री अशोक राठी ने बताया कि मनीष शाह फ़ीफ़ा नेशनल कोर्डिनेटर, अनुराग लाल छत्तीसगढ़ कॉर्डिनेटर, गजेंद्र चंद्राकर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कलेक्टर दुर्ग के प्रयास से दुर्ग में देश का पहला साथी बाज़ार का सिलन्यास होने जा रहा है । चेंबर के चेयरमेन पवन बडजात्या ने बताया कि कृषि मंत्री के दुर्ग दौरे में समय अभाव की वजह से इसका शिलान्यास नागपुरा जैन मंदिर से वर्चुअल किया जाएगा।