ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 36000 होगी सैलरी

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 36000 होगी सैलरी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 5 जनवरी । ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक अच्छा अवसर है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी ने डिप्लोमा प्रोजेक्ट इंजीनियर (केमिकल) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इस भर्ती के जरिए कुल 10 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के भीतर अप्लाई कर दें. इसके साथ ही आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने की योग्यता


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्लाई करने की क्या है आयु सीमा


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयुसीम 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.एससी वर्ग: अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूटओबीसी (एनसीएल): 3 वर्ष की छूटपीडब्ल्यूडी श्रेणी: 10 वर्ष की छूट

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चयन होने पर मिलेगी सैलरी


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 36,000 रुपये प्रतिमाह और महंगाई भत्ता दिया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक Ordnance Factory Recruitment 2025 नोटिफिकेशनOrdnance Factory Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने का लिंक

अन्य जानकारी
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी होंगी. आवेदन संबंधित अधिकारी को डाक के माध्यम से जमा करना होगा. रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर आवेदन जमा करना अनिवार्य है.