खुशखबरी! रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं हिटमैन बोले- ‘दो बच्चों का बाप हूं

खुशखबरी! रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं हिटमैन बोले- ‘दो बच्चों का बाप हूं


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 04 जनवरी । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि वो अपने रिटायरमेंट के बारे में दूर-दूर तक नहीं सोच रहे। वो सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे क्योंकि वो फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा हैं जहां कैप्टन रोहित शर्मा नहीं खेल रहे। आपको बता दें कि रोहित ने सिडनी टेस्ट से पीछे हटने का फैसला किया था जिसके बाद से ही उनकी रिटायरमेंट की अटकले लगने लगी। हालांकि अब खुद रोहित शर्मा ने आगे आकर इन सभी अटकलों पर सफाई दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। हिटमैन ने सिडनी टेस्ट के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान के साथ बातचीत करते हुए ‘वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे’ ये साफ किया। वो बोले, ‘मैंने खुद ही सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला किया। मैंने कोच और सेलेक्टर्स को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे, इसलिए मैंने इस टेस्ट से दूर होने का फैसला लिया है। उन्होंने मेरे फैसले से सहमति जताई। ये फैसला लेना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन सही था। ये फैसला टीम के लिए लिया गया।’

वो आगे बोले, ‘मैंने इस मैच से बाहर रहने का जो फैसला लिया, वो कोई रिटायरमेंट का फैसला नहीं है। मैं इतनी जल्दी हटने वाला नहीं हूं। दो बच्चों का बाप हूं, मेरे पास थोड़ा दिमाग है। मैंने सिर्फ इसलिए पीछे हटने का फैसला किया क्योंकि मेरे रन नहीं आ रहे थे। मैं मेहनत करूंगा और वापसी करूंगा। अभी रन नहीं आ रहे, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि 5 महीने बाद भी ऐसा ही हो।’

हिटमैन के मुंह से ये शब्द सुनकर टीम इंडिया के फैंस को काफी राहत मिली होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले समय में टीम इंडिया को आईसीसी का बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में अगर रोहित टीम का साथ छोड़ देते तो ये एक बड़ा झटका होता। हालांकि अब साफ हो चुका है, हिटमैन ने खुद पर विश्वास नहीं खोया है और वो मेहनत करके देश के लिए फिर से मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

बात करें अगर सिडनी टेस्ट की तो यहां एक बार फिर भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हुआ। पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम पहले बैटिंग करते हुए 72.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों का भी कमाल देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 51 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली इनिंग में 181 रनों पर समेट दिया। कुल मिलाकर अब टीम इंडिया 4 रनों से ऑस्ट्रेलिया से आगे है।