दिनदहाड़े बैकुंठ धाम मैदान और पावर हाऊस में चाकू लहरा दिखाई दबंगई,

दिनदहाड़े बैकुंठ धाम मैदान और पावर हाऊस में चाकू लहरा दिखाई दबंगई,


🛑 दो युवकों को छावनी पुलिस ने दबोचा, 12-12 इंच का चाकू जब्त

भिलाई नगर, 03 जनवरी। छावनी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रहे दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और थाना लाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बीती दोपहर पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मिलन चौक केम्प-2 में मुखबीर से सूचना मिली की एक लड़का धारदार लोहे का चाकू हाथ में लेकर आने जाने वाले लागों को लहराते हुए डरा धमका रहा है। घटनास्थल सी मार्ट पावर हाउस बस स्टेड के पास टीम पहुंची और घेराबंदी कर एक लड़के को पकड़ पूछताछ में उसने अपना नाम समीर जायसवाल पिता प्रेम प्रकाश जायसवाल (24 वर्ष) निवासी पावर हाउस उत्तम टाकीज के पीछे छावनी का रहने वाला बताया। उसके हाथ में एक लोहे का 12 इंच चाकू जब्त हुआ है। इसी तरह युवराज चंद्रवंशी बैकुंठधाम मैदान केम्प-2 में धारदार चाकू लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। पुलिस टीम भेज घेराबंदी कर 19 वर्षीय युवराज चंद्रवंशी को पकड़ा गया है। आरोपी पावर हाउस सपना टाकीज के पीछे दुर्गा नगर भिलाई का रहने वाला है। उससे काले रंग का धारदार चाकू लम्बाई 12 इंच जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई छावनी थाना से की गई है।