छत्तीसगढ़ में लौट रही ठंड, दो दिनों में 6 डिग्री गिरेगा तापमान, शीतलहर की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में लौट रही ठंड, दो दिनों में 6 डिग्री गिरेगा तापमान, शीतलहर की चेतावनी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों तक बादल और बारिश के बाद फिर से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। 2 जनवरी के बाद प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 60 डिग्री पूर्व और 34 डिग्री उत्तर में स्थित है । इसका असर कम होने के कारण प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने के आसार है । जिसके कारण नमी की मात्रा में कमी होने की सम्भावना है ।

प्रदेश में 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है।
02 जनवरी तक, प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री तापमान में गिरावट संभावित है ।

उत्तर छत्तीसगढ में 01 जनवरी से कुछ पैकेट में शीतलहर चल सकती है ।
सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 01 जनवरी से प्रातःकाल हल्के से मध्यम कोहरा बनने की सम्भावना है ।