जसप्रीत बुमराह ने फेंकी कोंस्टास को करियर बिगाड़ देने वाली गेंद

जसप्रीत बुमराह ने फेंकी कोंस्टास को करियर बिगाड़ देने वाली गेंद


🛑 सपने में भी नहीं भूलेंगे सैम, क्लीन बोल्ड,

सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 दिसंबर । मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की कुटाई की थी तब लोगों ने उन्हें खूब सराहा था. यहां तक तो ठीक था, लेकिन कुछ लोग बुमराह की गेंदबाजी पर भी शक करने लगे थे. जिसका जवाब अब भारतीय दिग्गज ने बखूबी दिया है. उन्होंने दूसरी पारी में कोंस्टास को महज आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए दिखा दिया है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है.

https://twitter.com/i/status/1873158270518468857

बुमराह की खतरनाक गेंद पर चारो खाने चित हुए कोंस्टास


मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. ब्लू टीम की तरफ से पारी का सातवां ओवर मैदान में लेकर आए बुमराह ने तीसरी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाने के बाद थोड़ी सी अंदर की तरफ घुमाई. यहां कोंस्टास गेंद को पूरी तरह से समझने में नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके डिफेंस को भेदते हुए सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.

बुमराह ने खास अंदाज में मनाया जश्न


विकेट प्राप्त करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इसका जश्न खास अंदाज में मनाया. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज को मैदान में अपने प्रशंसकों को नारे लगाने के लिए उकसाते हुए देखा गया था. ठीक वैसे ही विकेट प्राप्त करने के बाद बुमराह ने भी किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की तरफ हाथ उठाकर नारे लगाने का इशारा किया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.