भिलाई के कुरूद में दिनदहाड़े दो घंटे के भीतर घर से लाखों के जेवर, कैश चोरी

भिलाई के कुरूद में दिनदहाड़े दो घंटे के भीतर घर से लाखों के जेवर, कैश चोरी


🔴बैंक खाता, आयुष्मान, पेन कार्ड ले भागे चोर, जांच में जुटी जामुल पुलिस

सीजी न्यूज आनलाईन, 28 दिसंबर। भिलाई में कुरूद के भाठा पारा में दिनदहाड़े एक सूने मकान से अज्ञात चोर लगभग दो घंटे के भीतर बड़ी चोरी कर निकल भागे हैं। मकान की आलमारी से कैश, जेवरात सहित जरूरी दस्तावेज भी आरोपी निकाल लें गया है। जामुल पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 331(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि 47 वर्षीय शांतिलाल साहू निवासी वार्ड 21 नवीन चौक भाठा पारा कुरूद ने सूचना दी कि वृहस्पतिवार को वो पत्नी सहित सुबह काम पर चले गए। उनका लड़का लेमन भी पास की दुकान में काम पर चला गया। लड़की माधुरी जो घर में थी सुबह करीबन 11:30 बजे घर के दरवाजे की सिटकिनी को लगाकर बाहर गांव चली गई। घर में कोई नहीं था। लेमन साहू दोपहर करीबन डेढ़ बजे घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है, अंदर कमरे में जाकर देखा तो आलमारी व लाकर भी खुला था।

फोन पर सूचना पाकर साहू दम्पत्ति भी तत्काल घर आए तो कमरे में रखी आलमारी के लाकर में बैग के अंदर रखा एक जोड़ी सोने का झुमका आधा तोला, एक नग सोने का मंगलसूत्र आधा तोला, 4 गेंहू दाना लगा हुआ, एक जोड़ी सोने का बाला, एक सोने की फुल्ली, एक चांदी की करधन 30 तोला, एक हाफ चांदी की करधन, चांदी का चाबी गुच्छा, 2 चांदी का सिक्का, 5 जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी की पैर पट्टी, नगदी 5000 रूपये तथा साथ में सोने चांदी की रसीद, इंडियन गैस एजेंसी की बुक, SBI की 2 पासबुक व एटीएम कार्ड, ग्रामीण बैंक की 2 पासबुक व एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 आयुष्मान कार्ड, 1 पेनकार्ड, 2 परिचय पत्र सभी कोई अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया। मौका मुआयना कर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस टीम पतासाजी कर रही है।