भिलाई केम्प का मोहम्मद इमरान और दुर्ग पचरीपारा का तेजिंदर सरदार जिला बदर

भिलाई केम्प का मोहम्मद इमरान और दुर्ग पचरीपारा का तेजिंदर सरदार जिला बदर


🛑एसपी जितेन्द्र शुक्ला के प्रतिवेदन पर कलेक्टर दुर्ग ने की कार्रवाई

भिलाई नगर, 28 दिसंबर। दुर्ग शहर के एक तथा भिलाई केम्प-2 के एक सहित कुल दो बदमाशों पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला बदर कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने जिलाबदर आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि जिला बदर किए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ दुर्ग भिलाई सहित समीपस्थ थानों में अलग अलग मामले दर्ज हैं। दो बड़े बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप है। कलेक्टर ने दुर्ग के पचरीपारा निवासी तेजिंदर सरदार उर्फ टोनी और भिलाई कैंप 2 के मोहम्मद इमरान के खिलाफ यह कार्रवाई की है।