सीजी न्यूज आनलाईन, 28 दिसंबर। मेडिकल मार्केटिंग के काम से अपनी स्कूटी पर सवार हो दुर्ग जा रहे युवक को बीती दोपहर आईडीबीआई बैंक पदुम नगर के सामने अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। पुरानी भिलाई पुलिस ने घटना की सूचना पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
पदुम नगर निवासी पेशे से राजमिस्त्री लाखेश्वर मधुकर (30 वर्ष) ने बताया कि कल दोपहर करीबन साढ़े 3 बजे उसके छोटे भाई मुकेश टंडन फोन कर बताया कि बड़ा भैया बाबूलाल मधुकर मेडिकल मार्केटिंग के काम से अपने स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलएस 2738 से रायपुर से दुर्ग जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीबन ढाई बजे पदुमनगर आईडीबीआई बैंक के सामने रायपुर से दुर्ग जीई रोड में किसी अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है।
सूचना पर लाखेश्वर अपने चाचा कृष्णा मधुकर, जीजा बिसेलाल लहरे को घटना के बारे में जानकारी दे उनके साथ मौके पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था। आसपास पतासाजी में लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे डायल 112 के माध्यम से सुपेला अस्पताल ले जाना बताए। अस्पताल में पता किये तो शव मरच्यूरी में रखवा दिया गया था। लाखेश्वर की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।