भिलाई में युवक को गांजा पार्टी करने बुलाया, दोस्तों के साथ मिल कर खूब पीटा

भिलाई में युवक को गांजा पार्टी करने बुलाया, दोस्तों के साथ मिल कर खूब पीटा


भिलाई नगर, 28 दिसंबर। सुपेला शीतला तालाब किनारे गांजा पिलाने की सूचना दे एक युवक को फोन कर बुलाया और उसके पहुंचते ही कुछ लोगों ने मिल कर उससे मारपीट की। घटना की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने आरोपी बलवंत राव, बकरा और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय संतोष चौधरी निवासी लक्ष्मी नगर देशी शराब दुकान के पीछे को बलवंत ने फोनकर बोला कि मैं अकेला हूं, शीतला तालाब रावणभाठा के पास बैठा हूं, आ जाओ बैठकर गांजा पियेंगे।

जब संतोष शीतला तालाब रावणभाठा गया तो वहां पर बकरा , बलवंत और उसका एक साथी उसे देखकर गाली गुप्तार करने लगा। जब संतोष ने विरोध किया तो बकरा, बलवंत और उसके साथी तीनों ने एक राय होकर हाथ, मुक्का तथा हाकी से मारपीट की। संतोष चौधरी के पैर और सिर में चोट आई है।