भिलाई नगर 27 दिसंबर। हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन ने लगातार सदस्यता मे बढ़ोत्तरी ईमानदार संघर्ष के बावजूद बिरारदान संगठन HSEU सीटू भिलाई व राज्य व केंद्र के भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण अंततः स्वतंत्र रूप से संगठन संचालित करने का निर्णय बैठक कर लिया गया हैँ। जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य समिति के महासचिव एम के नंदी से मुलाक़ात कर सौंप दी गयी हैँ!
अध्य्क्ष शांतनु मरकाम ने बताया की हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन जो लगातार मजदूरों के शोषण व उनके अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते आया हैँ ऐसे संगठन को संगठन HSEU भिलाई सहित सीटू राज्य केंद्र का सहयोग नहीं मिला । मजदूरों पर हो रहे शोषण पर आवाज उठाने पर प्रबंधन द्वारा हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के मुख्य पदाधिकरियो पर की गयी कार्यवाही पर भी किसी तरह के सहयोग नहीं मिलने व भिलाई मे बिरादराना संगठन हिंदुस्तान स्टील एम्पलाज यूनियन सीटू द्वारा हमारे संगठन HITSU को कमजोर करने व सहयोग नहीं करने के कारण हमने सीआईटीयू से संब्धता वापस करते हुए स्वतंत्र रूप से संगठन संचालिय कर मजदूरों के शोषण व उनके अधिकारों के लिए अब और मजबूती के साथ आवाज बुलंद कर आगे बढ़ेगे।
जल्द होंगी आमसभा लेंगे मजदूर हितो मे बड़ा निर्णय – सोनी
महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू से HITSU यूनियन की सम्बद्धता समाप्त करने के बाद हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन आमसभा करके ठेका श्रमिकों के हितो मे निर्णय लेते हुए पुनः संघर्ष के मैदान मे स्वतंत्र रूप से श्रमिकों को संगठित कर उनके अधिकारो के लिए जमीनी आंदोलन संघर्ष की रणनीति तैयार करेंगे ।