🛑 दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 11 जिलों के लिए चेतावनी जारी 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
सीजी न्यूज ऑनलाइन 27 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग और बस्तर संभाग के 11 जिलों में बारिश हो सकती है। दो दिनों तक रात के तापमान में बदलाव के आसार कम हैं। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 60 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है।
प्रदेश में 27 दिसंबर को उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है तथा बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27, 28 और 29 दिसंबर को वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
27 और 28 दिसम्बर को उत्तर छत्तीसगढ में तथा 28 और 29 दिसम्बर को दक्षिण छत्तीसगढ में वर्षा होने की सम्भावना है ।