बुमराह की कुटाई करने वाले कोनस्टास नहीं समझ पाए जडेजा की फिरकी

बुमराह की कुटाई करने वाले कोनस्टास नहीं समझ पाए जडेजा की फिरकी


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 26 दिसंबर । भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोनस्टास ने डेब्यू किया। 19 साल के कोनस्टास ने इसी साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। पहले दो टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी के फेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम में शामिल किया। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का डेब्यू कैप भी मिल गया। अपने पहले ही मैच में कोनस्टास ने बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का काफी प्रभावित किया।

जडेजा का शिकार बने कोनस्टास


सैम कोनस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। भारतीय पेस बॉलर्स का जमकर सामना किया लेकिन रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए। जडेजा की गेंद मिडिल स्टंप पर गिरने के बाद लेग स्टंप की तरफ स्किड कर गई। कोनस्टास लाइन मिस कर गए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी। जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। डीआरएस लिए बिना ही कोनस्टास ने वापस लौटने के फैसला किया।

डेब्यू मैच में छोड़ गए छाप


सैम कोनस्टास डेब्यू मैच में ही अपनी छाप छोड़ गए। उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाया। पहले तीन टेस्ट में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले बुमराह के खिलाफ कोनस्टास ने आते ही स्कूप और रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश शुरू कर दी। शुरुआती तीन ओवर में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन चौथे ओवर में बुमराह को 14 रन मार दिए। फिर बुमराह को अपने छठे ओवर में 18 रन पड़े। यह उनके टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर रहा।