दुर्ग ब्रेकिंग अमलेश्वर में मिला युवक का शव, शरीर में चोट के निशान, हत्या की आशंका

दुर्ग ब्रेकिंग अमलेश्वर में मिला युवक का शव, शरीर में चोट के निशान, हत्या की आशंका


दुर्ग 25 दिसंबर । अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पाहंदा में सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव पड़ा हुआ था। बीती रात को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल झीट में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो। शरीर में चोट के निशान मिलने के कारण पुलिस द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की गई है।

अमलेश्वर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पहंदा में रात्रि में मंडाई मेला का भी आयोजन किया गया था। इसी दौरान सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा हुआ था। दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल झीट में भर्ती कराया था। जिसकी पहचान ग्राम पाहंदा के ही उमेश यदु पिता पवन यदु उम्र करीब 17 साल के रूप में की गई थी। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सुबह जब परिजन युवक के शरीर पर कई गहरे चोट के निशान देखे तो हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही घटना स्थल पर युवक के मफ़लर और कनटोप भी पड़ा दिखा। घटना स्थल से सड़क तक युवक घसीटा जाने के निशान भी ग्रामीणों ने देखें।
थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने कहा कि पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। युवक के शरीर पर चोट के निवास निशान मिले हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।