ग्राम बानबरद में घर पर लगी भीषण आग में जिंदा जलमरी 40 मुर्गियां

ग्राम बानबरद में घर पर लगी भीषण आग में जिंदा जलमरी 40 मुर्गियां


🛑आग की लपटों के बीच जलते हुए गैस सिलेंडर को फायर टीम ने निकाला बाहर
भिलाई नगर 25 दिसंबर । नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात ग्राम बानबरद में राहुल निषाद के घर लगी आग में 40 से ज्यादा मुर्गियां जिंदा जलकर मर गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की फायर टीम ने कई गाड़ी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया और अन्य घरों तक आग को फैलने से बचाया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बानबरद गाव में स्थित राहुल निषाद के घर मे आग लगने से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर पर लगी आग को बड़ी सावधानियां पूर्वक बड़ी मशक़्क़त से क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में कई अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया। आग को आसपास घरों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया।

जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। फायर मैन नागेश मार्कंडेय द्वारा बड़ी बहादुरी से घर में घुस कर जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया। घर पर 40 से अधिक मुर्गियां जिंदा जलकर मर गई। लाखों रुपए कैश भी जल गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मी डीवहार सिंह, धर्मेंद्र बंजारे, उमाशंकर, नागेश्वर मारकंडे द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ। जिला अग्निशमन प्रभारी नागेंद्र सिंह ने आम जनों से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग
अग्निशमन कार्यालय नंबर 0788-2320120 पर तत्काल सूचित करें।