आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया दुर्ग : महिला अभ्यर्थी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 को

आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया दुर्ग : महिला अभ्यर्थी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 को


दुर्ग, 24 दिसंबर । जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दुर्ग रेंज के महिला अभ्यर्थी जो निर्धारित परीक्षा तिथि में उपस्थित नहीं हो सके थे उन्हें पुन अवसर प्रदान किया गया है। ऐसी महिला विद्यार्थी 28 दिसंबर को परीक्षा केंद्र प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई जिला-दुर्ग उपस्थित हो सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक दुर्गा जितेंद्र शुक्ला के द्वारा जारी आदेश के तहत जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दुर्ग रेंज दुर्ग के जिला दुर्ग/बालोद, बेमेतरा हेतु आरक्षक भर्ती परीक्षा केन्द्र प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई जिला-दुर्ग में सम्मिलित होने वाले महिला अभ्यर्थी जो अपने निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित नहीं हो पाये है, ऐसे महिला अभ्यर्थी अपना दस्तावेज जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 28 दिसंबर को सम्मिलित हो सकते है।