सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 दिसंबर। आखिरकार केन्द्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने डीजी (फारेस्ट) पद के लिए यूपी कैडर के आईएफएस सुशील अवस्थी के नाम पर मुहर लगा दी है। अवस्थी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आईएफएस के 91 बैच के अफसर अवस्थी वर्तमान में एडीजी (फारेस्ट) के पद पर हैं। खास बात यह है कि डीजी पद के हेड आफ फारेस्ट फोर्स वी श्रीनिवास राव ने भी आवेदन किए थे। राज्य सरकार ने भी अनुशंसा की थी। देश भर से करीब 32 आईएफएस अफसरों ने आवेदन किए थे।