भाजपा में नए मंडल अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, कार्यसमितियां का गठन भी

भाजपा में नए मंडल अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, कार्यसमितियां का गठन भी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 दिसंबर । बिलासपुर जिले में भाजपा ने अपनी नई रणनीति के तहत विभिन्न मंडलों की कार्यसमिति घोषित कर दी है। जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की सहमति से इन समितियों का गठन किया गया है। हालांकि, बिलासपुर पश्चिम मंडल को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

बिलासपुर शहर में मंडल अध्यक्षों में बिलासपुर पूर्व राकेश लालवानी, बिलासपुर उत्तर मनोज सोनी
,बिलासपुर रेल्वे श्री निवास राव, बिलासपुर दक्षिण शैलेंद्र यादव, बिलासपुर मध्य देवेन्द्र पाठक को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा बेलतरा, मस्तूरी, तखतपुर और बिल्हा मंडलों में भी कार्यसमितियों का गठन किया गया है।

बेलतरा पूर्व में हरिओम कश्यप, पश्चिम में रत्नाकर श्रीवास, उत्तर में मणि दास मानिकपुरी और दक्षिण में मनीष कौशिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगरीय निकाय चुनावों में इन नई कार्यसमितियों की भूमिका अहम होगी। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्षों के साथ मिलकर काम करें। साथ ही पार्षदों की अंतिम सूची भी मंडल अध्यक्षों द्वारा कार्यसमिति को सौंपी जाएगी।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की यह नई कार्यसमिति आगामी चुनावों में किस तरह का प्रदर्शन करती है