सिंह राशि बड़ा रिस्क सोच समझकर लेना होगा, कन्या राशि कारोबार में ध्यान देना होगा

सिंह राशि बड़ा रिस्क सोच समझकर लेना होगा, कन्या राशि कारोबार में ध्यान देना होगा


🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌤️ दिनांक – 20 दिसम्बर 2024
🌤️ दिन – शुक्रवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – पौष (गुजरात-महाराष्ट्र मार्गशीर्ष)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – पंचमी सुबह 10:48 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – मघा 21 दिसम्बर रात्रि 03:47 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
🌤️ योग – विष्कंभ शाम 06:12 तक तत्पश्चात प्रीति
🌤️ राहुकाल – सुबह 11:15 से दोपहर 12:37 तक
🌤️ सूर्योदय 07:12
🌤️ सूर्यास्त – 06:00
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~

🌷 शीत (हेमन्त तथा शिशिर) ऋतुचर्या 🌷
21 दिसम्बर 2024 शनिवार से शिशिर ऋतु प्रारंभ ।
🔹 शीत ऋतु के अंतर्गत हेमंत और शिशिर ऋतुएँ आती हैं। इस काल में चन्द्रमा की शक्ति विशेष प्रभावशाली होती है। इसलिए इस ऋतु में औषधियों, वृक्ष, पृथ्वी व जल में मधुरता, स्निग्धता व पौष्टिकता की वृद्धि होती है, जिससे प्राणिमात्र पुष्ट व बलवान होते हैं। इन दिनों शरीर में कफ का संचय व पित्त का शमन होता है।
🔹 शीत ऋतु में स्वाभाविक रूप से जठराग्नि तीव्र होने से पाचनशक्ति प्रबल रहती है। इस समय लिया गया पौष्टिक और बलवर्धक आहार वर्ष भर शरीर को तेज, बल और पुष्टि प्रदान करता है।
🍝 आहारः शीत ऋतु में खारा तथा मधुर रसप्रधान आहार लेना चाहिए।
👉🏻 पचने में भारी, पौष्टिकता से भरपूर, गरम व स्निग्ध प्रकृति के, घी से बने पदार्थों का यथायोग्य सेवन करना चाहिए।
👉🏻 मौसमी फल व शाक, दूध, रबड़ी, घी, मक्खन, मट्ठा, शहद, उड़द, खजूर, तिल, नारियल, मेथी, पीपर, सूखा मेवा तथा अन्य पौष्टिक पदार्थ इस ऋतु में सेवन योग्य माने जाते हैं। रात को भिगोये हुए चने (खूब चबा-चबाकर खायें), मूँगफली, गुड़, गाजर, केला, शकरकंद, सिंघाड़ा, आँवला आदि कण खर्च में खाये जाने वाले पौष्टिक पदार्थ हैं।
👉🏻 इस ऋतु में बर्फ अथवा बर्फ का या फ्रिज का पानी, रूखे-सूखे, कसैले, तीखे तथा कड़वे रसप्रधान द्रव्यों, वातकारक और बासी पदार्थों का सेवन न करें। शीत प्रकृति के पदार्थों का अति सेवन न करें। हलका व कम भोजन भी निषिद्ध है।
👉🏻 इन दिनों में खटाई का अधिक प्रयोग न करें, जिससे कफ का प्रकोप न हो और खाँसी, श्वास (दमा), नजला, जुकाम आदि व्याधियाँ न हों। ताजा दही, छाछ, नींबू आदि का सेवन कर सकते हैं। भूख को मारना या समय पर भोजन न करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शीतकाल में जठराग्नि के प्रबल होने पर उसके बल के अनुसार पौष्टिक और भारी आहाररूपी ईंधन नहीं मिलने पर यह बढ़ी हुई अग्नि शरीर की धातुओं को जलाने लगती है जिससे वात कुपित होने लगता है। अतः इस ऋतु में उपवास भी अधिक नहीं करना चाहिए।
🚶🏻‍♂ विहार
शरीर को ठंडी हवा के सम्पर्क में अधिक देर तक न आने दें।
प्रतिदिन प्रातःकाल दौड़ लगाना, शुद्ध वायु सेवन हेतु भ्रमण, शरीर की तेलमालिश, व्यायाम, कसरत व योगासन करने चाहिए।
जिनकी तासीर ठंडी हो, वे इस ऋतु में गुनगुने गर्म जल से स्नान करें। अधिक गर्म जल का प्रयोग न करें। हाथ-पैर धोने में भी यदि गुनगुने पानी किया जाय तो हितकर होगा।
शरीर की चंपी करवाना एवं यदि कुश्ती अथवा अन्य कसरतें आती हों तो उन्हें करना हितावह है।
तेलमालिश के बाद शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करना हितकारी है।
कमरे एवं शरीर को थोड़ा गर्म रखें। सूती, मोटे तथा ऊनी वस्त्र इस मौसम में लाभकारी होते हैं। प्रातःकाल सूर्य की किरणों का सेवन करें। पैर ठंडे न हों, इस हेतु जुराबें अथवा जूतें पहनें। बिस्तर, कुर्सी अथवा बैठने के स्थान पर कम्बल, चटाई, प्लास्टिक अथवा टाट की बोरी बिछाकर ही बैठें। सूती कपड़े पर न बैठें।
इन दिनों स्कूटर जैसे दुपहिया खुले वाहनों द्वारा लम्बा सफर न करते हुए बस, रेल, कार जैसे वाहनों से ही सफर करने का प्रयास करें।
दशमूलारिष्ट, लोहासव, अश्वगंधारिष्ट, च्यवनप्राश अथवा अश्वगंधावलेह अथवा अश्वगंधाचूर्ण जैसे देशी व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से वर्ष भर के लिए पर्याप्त शक्ति का संचय किया जा सकता है।
हेमंत ऋतु में बड़ी हरड़ के चूर्ण में आधा भाग सोंठ का चूर्ण मिलाकर तथा शिशिर ऋतु में अष्टमांश (आठवां भाग) पीपर मिलाकर 2 से 3 ग्राम मिश्रण प्रातः लेना लाभदायी है। यह उत्तम रसायन है।

         🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक आरंभ: जनवरी 3, 2025, शुक्रवार, प्रातः 10:47 बजे
पंचक अंत: जनवरी 7, 2025, मंगलवार, सायं 05:50 बजे
पौष पुत्रदा एकादशी 09 जनवरी को दोपहर 12:23 बजे शुरू होगी और 10 जनवरी को 10:20 बजे खत्म होगी।
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष :

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aaj Ka Mesh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। भाई-बहनों को आपका पूरा साथ मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके जीवनसाथी से बातचीत करते समय अपनी ईगो बीच में नहीं लानी है, नहीं तो यह आपके बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकती है। आपका कोई काम पूरा होने में समस्या आएगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Aaj Ka Vrishabh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। रचनात्मक शैली बेहतर रहेगी। विद्यार्थियों के प्रयास बेहतर रहेंगे। आप आवेश में आकर यदि कोई निर्णय लेंगे, तो इससे समस्या आ सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आर्थिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया था, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Aaj Ka Mithun Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। जल्दबाजी में यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो इससे काम को करने में समस्या आएगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। आपको कामों को लेकर बेवजह भागदौड़ लगी रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से खुशी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kark Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आपके कामों में कुछ व्यवधान आने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। माता-पिता आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिलने की संभावना है। आप किसी नए मकान या दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Aaj Ka Singh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई बड़ा रिस्क सोच समझकर लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कोई निवेश सोच समझकर करना होगा। आपके कामों में अधिकता रहने के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से किसी बेवजह की नोंकझोक में नहीं पड़ना है, नहीं तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kanya Rashifal)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी। कारोबार में आपको अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी कार्य क्षमता बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपने यदि अपने बिजनेस में कोई बदलाव किया, तो इसे बाद में आपको समस्या हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके मन में आएगा कि किसी बात को लेकर कोई विचारधारा बदलनी पड़ सकती है। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपके स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था तो उसे आपको वापस देना पड़ सकता है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Aaj Ka Vrishchik Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोलें। भाग्यशाली व्यक्तियों से आपकी मुलाकात होगी। धार्मिक कार्यों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और परिवार के बुजुर्ग आपको कोई उचित मार्गदर्शन दे सकते हैं, जिस पर चलकर आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलनी होगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह भी पूरा हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Aaj Ka Dhanu Rashifal)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपने किसी अजनबी पर भरोसा किया तो वह आपको धोखा दे सकता है। आप अपने घर की रंगाई-पुताई करने पर भी पूरा ध्यान देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Aaj Ka Makar Rashifal)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपकी कार्यक्षमता भी बेहतर रहेगी। आपकी सेहत से जुड़े कोई समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kumbh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आप जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें। घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, जिससे आपको कोई नुकसान होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Aaj Ka Meen Rashifal)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपका धन को लेकर कोई काम अटका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आप विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी जीवनसाथी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।