दुर्ग 19 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में एनईपी 2020 के अंतर्गत सम्मिलित पाठ्यक्रमों (स्नातक प्रथम सेमेस्टर) के नियमित छात्रों हेतु ऑनलाईन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन फॉर्म भराए जाने हेतु अतिम अवसर प्रदान किया गया है।
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षा बीए/बीएससी/बीकॉम / बीसीए/बीबीए तथा बीएससी गृह विज्ञान के ऐसे नियमित विद्यार्थी जिनकी महाविद्यालय/कक्षा में उपिस्थति न्यूनतम 75% है तथा आतरिक मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित रहे हैं एवं आज पर्यन्त तक परीक्षा तथा नामांकन आवेदन फॉर्म ऑनलाईन के माध्यम से नहीं कर पाए है केवल उनके लिए छात्रहित में 20 दिसंबर (केवल 01 दिवस) के लिए निर्धारित प्रपत्र में महाविद्यालय से प्राप्त सूची के आधार पर विश्वविद्यालय में आकर परीक्षा तथा नामांकन आवेदन फॉर्म भराया जाना है।
उपकुलसचिव के अनुसार इस संबंध में समस्त महाविद्यालयों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके अनुसार निर्धारित प्रारूप में सूची महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को 19 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से शाम 04 बजे तक ईमेल www.durguniversity.ac.in पर पत्र के माध्यम से प्रेषित किया जाना अनिवार्य है। महाविद्यालय/ कक्षा में उपस्थिति 75 % नहीं होने वाले तथा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को नामांकन तथा परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। महाविद्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर ही सूची में शामिल विद्यार्थियों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा भराया जायेगा।