सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 दिसंबर । बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे ने मंगला की रहने वाली महिला के साथ फेसबुक में दोस्ती की, फिर उसका पुलिस क्वार्टर में ले जाकर बलात्कार किया. पीड़िता ने मामले में प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. FIR दर्ज होने के बाद आरोपी प्रधान आरक्षक ने महिला के पति को जान से मारने के प्रयास में एक्सीडेंट कर दिया. इस मामले में भी पीड़िता ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज कराया है.
प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे पर पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे लगातार उसे केस वापस लेने धमकी दे रहा है. और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से दोषी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की है.
आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी, वह कोतवाली थाने में बना हुआ है. और लगातार पीड़िता को केस वापस लेने और वर्दी का खौफ दिखाकर धमकी दे रहा है.