भिलाई नगर, 17 दिसंबर। रविवार की रात 10 बजे मिलन चौक दुर्गा विद्यालय के पास कैम्प-2 में एक युवक गाली गलौज करते युवती को डंडे से पीटने लगा। वह बार-बार कह रहा था कि बातचीत बंद करने की हिम्मत कैसे हुई। युवती के परिजनों ने बीच-बचाव कर जैसे तैसे उसे युवक से बचाया। अगले दिन छावनी थाना पहुंच युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पीड़ित युवती की आरोपी युवक से पूर्व में जान पहचान थी। युवक गणेश चौक केम्प-2 निवासी हर्ष देवांगन है। युवती की हर्ष से बातचीत भी होती रहती थी। वह कुछ दिनों से बातचीत नहीं कर रही जिससे नाराज हर्ष रात्रि 10 बजे युवती के घर के सामने पहुंचा और युवती बातचीत करना क्यो बंद कर दी कहते हुए गाली गलौज करने लगा। युवती ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए हर्ष ने लकड़ी के डंडे से मारपीट की।
युवती के सिर, दाहिने हाथ व कंधा में चोट आई है। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी हर्ष देवांगन के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) और 296 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।