दुर्ग 13 दिसंबर । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में आज छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था स्तरीय वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं सरकार के द्वारा विगत एक वर्ष में समाज युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रत्ना शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा सरकार के विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुये किया गया। श्रीमती मीना उईके द्वारा सुशासन का अर्थ एवं उदेद्श्य के विषय मे जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का अंत संस्था के प्राचार्य अनिल कुमार टेम्भेकर के द्वारा सरकार के सुशासन के विषय में उदबोधन पश्चात् किया गया।
इस कार्यक्रम में ए.ए. मंसूरी, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक, के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण अधिकारी, ए.के. श्रीवास्तव, निमिष दुबे, श्रीमती दुर्गा निषाद, ब्रजेश जांगडे, बी. कुमार, लुपेश कुमार कुर्रे, सौंपे गये कार्यों का सुचारू रूप से संपादन किया। कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती विनिता जर्नादन, श्रीमती तारेश्वरी साहू, श्रीमती पुष्पा देवांगन, श्रीमती मिनाक्षी ठाकुर, मिथलेश सोनखुटिया, देवेन्द्र देवांगन, सुप्रिया प्रसाद, श्रीमती प्रिती देवांगन पाटिल, राजीव कलचुरी, नीलकंठ जंघेल, ज्योति मार्चेला, क्रांति क्षत्री, श्री देवी लाल साहू उपस्थित रहें।
यह जानकारी ए.के. टेम्भेकर, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग के द्वारा प्रदान की गई है।