सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक और याचिका पेश की है। इसमें ईडी ने विशेष कोर्ट में 3 शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने का आग्रह किया है। कोर्ट ने आवेदन याचिका को स्वीकार कर लिया है। ईडी ने मामले को लेकर कोर्ट में जवाब पेश किया है, जिसके बाद अब 20 दिसंबर को ईडी की विशेष कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। ईडी ने याचिका में वेलकम, भाटिया और केडिया शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने की बात कही है।