भिलाई नगर 22 दिसंबर । सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के खेल परिसर में 39 वें वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप थे।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने अपने स्वागत उदबोधन में सभी छात्रों एवं छात्राओं को खेल दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर महाविद्यालय का गौरव बढ़ा रहें हैं। महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने छात्रों एवं छात्राओं को खेल दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में जब भी आप एक टीम का हिस्सा बनते हैं तब आप जीवन में सही मायने में कठिन परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने सेंट थॉमस महाविद्यालय के खिलाडियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय के हर खेल में निरंतर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए प्रतिदिन आपको व्यायाम के लिए समय देना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं अन्य स्पर्धाओं में विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल दिवस पर विभिन्न खेलों में पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर एवं रिले रेस का आयोजन किया गया। फील्ड वर्ग में गोला फेक, डिसकस थ्रो एवं ऊँची कूद की प्रतियोगिता कराई गयी। कार्यक्रम के अंत में चारों हाउसेस के लिए रस्साकशी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं अन्य छात्र छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के खेल अधिकारी कैलाश नारायण वर्मा ने दिया ।