टाउनशिप कब्जा मुक्त अभियान : प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने 22 आवास कराए खाली 2 दिन में 37 घरों से खदेड़ा अवैध कब्जेधारियों को, मुनादी करा दी चेतावनी

टाउनशिप कब्जा मुक्त अभियान : प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने 22 आवास कराए खाली 2 दिन में 37 घरों से खदेड़ा अवैध कब्जेधारियों को, मुनादी करा दी चेतावनी


भिलाई नगर 05 दिसंबर । प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा सेक्टर 05 सड़क 06 के ब्लाॅक क्रमाॅक 01 तथा 02 के अवैध कब्जाधारियो से आवास खाली कराया गया। इस दौरान कुल 22 आवासों के अवैध कब्जाधारियो को बेदखल कर आवासों को कब्जामुक्त कराया गया। इन आवासों को प्रबंधन द्वारा निवास हेतु अनफिट घोषित किया गया है।


नगर सेवाए विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन अनुभाग के दायित्वों में भिलाई इस्पात संयंत्र के संम्पत्तियों (भूमि एवं आवासो ) से अवैध कब्जाधरियो की बेदखली तथा कब्जा रोकने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के आवासों में अवैध कब्जा करने वाले अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द वृहत स्तर पर बेदखली कार्यवाही लगातर जारी है।

बेदखली अभियान के तहत आज सेक्टर 5 से कुल 22 आवासों को कब्जा मुक्त कराया गया। संयंत्र प्रबंधन के द्वारा इन आवासों को अनफिट घोषित किया गया था। इसमे निवास करना जोखिम भरा हो सकता है तथा जान माल के नुकसान की भी संभावना है। प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमे निवासरत लायसेंसी आबंटियो अन्यत्र आवास आबंटित कर शिफ्ट कराया जा चुका है। इन खाली आवासों में अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर, दो आवासों को आपस में भीतर से जोडकर अत्यधिक बिजली पानी का उपभोग किया जा रहा था।

इनमें कुछ लायसेंस आबंटियों को अन्यत्र आवास आबंटित होने के बाउजूद इस आवास को अनाधिकृत रूप से कब्जे में रखा गया था। इनमें कुछ अवेैघ कब्जाधारियों ने आवास के पीछे एक-दो अतिरिक्त कमरो का निर्माण भी किया था।


प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस सभी अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर दुबारा कब्जा होने बचाने इन अनफिट आवासों के खिड़की दरवाजे इत्यादि को निकाला गया।
प्रवर्तन अनुभाग द्वारा कल भी सेक्टर 06 एवन्यू डी तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों के कब्जाधारियो से आवास खाली कराया गया था। इस तरह इन 02 दिनो में 37 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया है। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा आगे भी संयंत्र के आवासो मेे निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी।


विदित हो की प्रवर्तन अनुभाग विशेष अभियान चलाकर विगत जुलाई माह में सेक्टर 06 के 611 अवैध कब्जाधारियो की बेदखली कार्यवाही की गयी थी।


इस विज्ञप्ति के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासो में अवैध कब्जा कर निवासरत सभी कब्जाधारियों को आगाह किया जाता है कि समय रहते वे अपना अन्यत्र इंतजाम कर संयंत्र के आवासों को स्वतः रिक्त कर देवे । अन्यथा बेदखली की कार्यवाही से होने वाले अपमान एवं असुविधा के लिए वे स्वंय ही जिम्मेदार होगे।