सीजी न्यूज ऑनलाइन 04 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और तेलंगाना के मुलुगु में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई।
भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलुगु जिले में बताया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप के झटकों का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में भी देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक जमीन में हलचल महसूस हुई, जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए।