*प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने अपने भूतपूर्व छात्रों के अप्रेंटिस के लिए स्थाई लिंक जारी किया*

*प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने अपने भूतपूर्व छात्रों के अप्रेंटिस के लिए स्थाई लिंक जारी किया*


प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने अपने भूतपूर्व छात्रों के अप्रेंटिस के लिए स्थाई लिंक जारी किया

भिलाई नगर 27 जनवरी । निजी संस्थाओं से आईटीआई पासआउट छात्रों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने एक स्थाई लिंक जारी किया है।

छात्र इस लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल का प्रयोग कर बहुत आसानी से अप्रेंटिस हेतु अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ के राष्ट्रीय महासचिव सतीश पुरी ने बताया कि वर्तमान में फिटर, इलेक्ट्रीशियन व कोपा ट्रेड्स से आईटीआई पासआउट छात्रों हेतु प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ द्वारा प्रथम चरण में भिलाई एवं आसपास के उद्योगों में 150 सीट्स की व्यवस्था की गई है।

अप्रेंटिस के दौरान छात्रों को उद्योगों में बेहतर स्किल सीखने का अवसर मिलेगा साथ ही भारत सरकार द्वारा छात्रों के बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिए के मानदेय राशि  ट्रांसफर किया जायेगा।बआईटीआई पासआउट छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSePYsp9GVxERsaCrVegn8-NxEXYBIT7BccJsKlPEG3n1r_wfg/viewform?usp=sf_link