सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 30 नवंबर ।।देश में ठंड की दस्तक के साथ एक भयंकर चक्रवाती तूफान फेंगल अपना असर दिखाने लगा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है। दोनों ही जगह मौसम ने भी करवट ले ली है। भारी बरसात के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो तूफान फेंगल आज शाम के बाद सक्रिय हो सकता है। चेन्नई में चक्रवात फेंगल शनिवार दोपहर तक 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर पहुंचेगा। भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तूफान के अलर्टके बाद पुलिस,निगमकर्मी, फायर ब्रिगेड और भारतीय नौसेना और तट रक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है और आईटी कंपनियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ में कल होगी बारिश
दक्षिण पश्चिम बंगाल के खाड़ी में बना चक्रवात “फेंगल” के प्रभाव के कारण प्रदेश के वातावरण में नमी का आगमन लगातार जारी है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में निम्न स्तर और मध्य स्तर के बादल छाए हुए हैं।
प्रदेश में कल दिनांक 1 दिसंबर को मध्य छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने तथा बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में कल भी बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है।
सरगुजा संभाग में भी आंशिक रूप से बादल छाने तथा छींटे पड़ने की सम्भावना है ।