CG Breaking : मामूली विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, 5 माह की बेटी के सिर से छिन गया मां का साया

CG Breaking : मामूली विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, 5 माह की बेटी के सिर से छिन गया मां का साया


सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 नवंबर । मजदूरी करने झारखंड गए पति-पत्नी के मध्य हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। आक्रोश में आकर पति ने पत्नी का गला दबाकर जान ले ली। परिजनों की शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने जीरो में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्यवाही के लिए झारखंड पुलिस के सम्पर्क में है। बिल्हा थाने में खपरी गांव के निवासी परिवार ने अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

परिजनों के अनुसार किरण की शादी आमगांव पचपेड़ी के रहने वाले प्रदीप निषाद से तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों झारखंड के ईट भट्टा में काम करने जाते थे, जहां 5 महीने पहले उनकी एक बेटी हुई।
हाल ही में दोनों फिर से ईट भट्टा मे काम करने चले गए, लेकिन कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और पति प्रदीप ने आवेश में आकर किरण की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजनों ने बिल्हा थाने में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


इस मामले में दुखद पहलू यह है कि पांच माह की बच्ची के सिर से माँ का साया उठ गया और पिता जेल चला गया। फिलहाल बिल्हा पुलिस ने जीरो में हत्या का मामला दर्ज कर झारखंड पुलिस को सौंप दिया है।