भिलाई नगर 21 नवंबर । स्मृति नगर चौकी में कल रात को जमकर बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अभी तक 12 बावलियों की पहचान की गई है। शेष अन्य की पहचान सीसीटीवी फुटेज से पुलिस द्वारा की जाएगी।
आपको बता दें कि स्मृति नगर पुलिस के द्वारा डेरा बस्ती फरीदनगर निवासी पिंटू नेताम की छीना झपटी एवं मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। बुधवार को सेंट्रल जेल दुर्ग में लूट के आरोपी पिंटू नेताम की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसे इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर में शिफ्ट किया गया था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों एवं डेरा बस्ती के लोगों के द्वारा स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंचकर बवाल किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकरियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की। प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। बचाव में पुलिस को हल्का बेत प्रहार करना पड़ा।
चौकी प्रभारी वंदिता पणिकर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 296, 121, 121(3), 132 (2) एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 12 प्रदर्शनकरियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाएगी।