भिलाई नगर 18 नवंबर। जैन कला केन्द्र द्वारा अपने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो के उपलक्ष्य में जैन कला संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में भिलाई के सेक्टर 6 में दिनांक 14 से 16 नवंबर तक स्वर्ण जयंती समारोह ’’नादोत्सव 2024’’ नाट्य स्पर्धा का आयोजन किया गया।
नाट्य स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की शान भिलाई की लेरिना काशीपुरी ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कत्थक नृत्य में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। लेरिना काशीपुरी को लोकसभा सांसद विजय बघेल द्वारा विशेष सम्मान ’’नादमणी सम्मान’’ से भी सम्मानित किया गया।
विदित हो कि लेरिना काशीपुरी ने पिछले 13 सालों से लगातार नृत्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अपने इस यात्रा में उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन उनकी दृढ़ता और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। इसके पूर्व भी लेरिना ने कई पुरस्कार जीते हैं।