सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 नवंबर। पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी के ससुराल से 24 लाख रुपये के जेवरात की चोरी को अंजाम दे दिया। दोनों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब घर के सभी लोग एक दावत में गए हुए थे। पुलिस ने आरोपी पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि राजस्थान के अजमेर से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने पिता और बेटे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसका खुलासा करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए 24 लाख रुपये के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
अजमेर के दरगाह थाना अधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंदरकोट इलाके की गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले सीम हुसैन (45 वर्ष) और उनके बेटे शहान (22 वर्ष) को शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक शहान अपनी बहन के घर आता-जाता रहता था और जान पहचान का फायदा उठाकर परिवार जब अंदरकोट में अपने रिश्तेदार के यहां दावत में गया हुआ था, तब पिता के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दे दिया।