8वें मार थियोडोशियस स्मृति बास्केटबाल प्रतियोगिता चैंपियन बना दुर्ग यूनिवर्सिटी, सेंट थॉमस महाविद्यालय में हुआ सफल आयोजन

8वें मार थियोडोशियस स्मृति बास्केटबाल प्रतियोगिता चैंपियन बना दुर्ग यूनिवर्सिटी, सेंट थॉमस महाविद्यालय में हुआ सफल आयोजन


भिलाई नगर 10 नवंबर । सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई एवं क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में सेंट थॉमस महाविद्यालय में 8वें मार थियोडोशियस अंतर्विश्विद्यालयीन स्मृति बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसपी भिलाई के बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. के. बंछोर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने स्वागत उद्बोधन में सभी खिलाडियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि महाविद्यालय के संस्थापक बिशप लेट लैमेंटेड डॉ स्टेफानोस मार थियोडोशियस सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले व्यक्ति थे एवं उनकी महानता की याद में ही प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने सभी खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि एन. के. बंछोर ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयत्र आरंभ से ही प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ने में सहायक रहा है और आप सभी खूब लगन एवं मेहनत से खेलते हुए जीवन में आगे बढ़ें। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया | जिसमे प्रथम सेमीफाइनल मैच में रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी ने केके मोदी यूनिवर्सिटी को 61-38 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में दुर्ग यूनिवर्सिटी ने कलिंगा यूनिवर्सिटी को 64-53 से हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मैच में दुर्ग यूनिवर्सिटी ने रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी 92-82 से हराकर ख़िताब जीता। प्रथम पुरस्कार के रूप में दुर्ग यूनिवर्सिटी को 15000 रूपये नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी एवं उपविजेता रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 12000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के स्पोर्ट्स ऑफिसर कैलाश नारायण वर्मा के सफल मार्गदर्शन में हुआ जिसमें स्पोर्ट्स समिति से डॉ सपना शर्मा, डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ मजू जॉय, महेंद्र इखार, डॉ. अनुपमा गंगराड़े, अमिताभ शर्मा एवं अन्म सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।