सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 नवंबर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरा संदेश मिला है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. इसमें बताया गया है कि ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाना लिखा गया है. गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही गई है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. ये बात गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. इसमें बताया गया है कि ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाना लिखा गया है. धमकी देते हुए गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही है.
धमकी में क्या लिखा है?
धमकी में लिखा है- एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं’. यह चेतावनी के साथ इस धमकी में लिखा गया है. इस मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिस नंबर से धमकी आई है पुलिस उसे ट्रेस करने में जुट गई है. हालांकि ये कौन सा गाना है और इसे किसने लिखा है… इसकी जानकारी धमकी भरे मैसेज में नहीं दी गई है.
सलमान खान शूटिंग में बिजी
धमकियों के बीच एक्टर अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वो हैदराबाद में शूट कर रहे हैं. इसकी वजह से सलमान खान ने बिग बॉस के अपमकिंग वीकेंड का वार का शूट भी मिस किया है. उनकी जगह शो को एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. शो के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी कई दफा सलमान की गैरमौजूदगी में दूसरे सेलेब्स ने रियलिटी शो को होस्ट किया है. सलमान खान ने धमकियों के बावजूद काम से समझौता नहीं करने का फैसला किया है. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच फिल्मों और बिग बॉस की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
सलमान को कई बार मिली धमकियां
बीते कुछ महीनों में एक्टर को धमकियां मिलने का सिलसिला तेज हो गया है. अभी हाल फिलहाल की बात है जब सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस का भाई बताया. उसने धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.’ इस शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. वो मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है.
ये सिलसिला यही नहीं रुका.
इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान को जान से मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए मांगे थे. अब बात इस कदर बिगड़ चुकी है कि कोई भी अनजान शख्स लॉरेंस का नाम लेकर सलमान खान को धमकी दे रहा है. मालूम हो, सलमान और लॉरेंस के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ था. काले हिरण शिकार मामले को लेकर ये पूरी कंट्रोवर्सी है. लॉरेंस एक बार सलमान के घर पर फायरिंग भी करा चुका है.